Facilities

सुविधाएं

विशाल सुसज्जित महाविद्याालय भवनः-

बिलासपुर शहर से 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह महाविद्याालय 20 कमरों एवं सुदीर्ध प्रारंण वाले एक विशाल भवन में संचालित हो रहा हो रहा है। महाविद्याालय में जहाॅ एक ओर स्वयं की जल व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था है, वही दूसरी ओर विद्याध्ययनोचित वातावरण भी है।
  • कमरो में पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था है
  • विज्ञान प्रयोगषाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला तथा तकनीकी प्रयोगशाला एवं भाषा विज्ञान प्रयोगशाला की पृथक-पृथक व्यवस्था है।
  • कार्यानुभव के अंतर्गत विषयों के लिए चार पृथक कमरे, यथा चाक-निर्माण कक्ष, पुस्तक बंधन कक्ष, गार्मेन्ट मेंकिंग कक्ष तथा संगीत कक्ष उपलब्ध है।
  • डी.टी.पी. के लिए पृथक से कम्प्यूटर कक्ष उपलब्ध है।

आधुनिक ग्रंथालयः-

महाविद्यालय में पाठ्यक्रम/पाठ्यक्रमोत्तर पुस्तकों से सम्पन्न ग्रंथालय है। जिसमें सभी विषयों की पुस्तके, संदर्भ ग्रंथ जर्नल्स, इन्साइक्लोपीडीया समाचार पत्र-पत्रिकायें आदि उपलब्ध है। इस ग्रंथालय में ही वाचनालय की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

वाचनालय

ग्रंथालय में ही वाचनालय की व्यवस्था है, प्रशिक्षार्थीयों के मानसिक विकास के लिये समाचार-पत्र व अन्य पत्रिकाएं वाचनालय में उपलब्ध रहती हैं, जिन्हें अल्प अवकाष में प्रशिक्षार्थी निर्गत करा अध्ययन कर सकता है।

आधुनिक अध्यापन विधियों एवं तकनीकों पर बलः-

महाविद्यालय में आधुनिक कक्षाध्यापन में कम्प्यूटर, ओव्हर हेड प्रोजेक्ट एवं स्लाइड प्रोजेक्टर का उपयोग, पेपर रीडिंग व्याख्यान विधि, परिसंवाद आयोजन, विशेषज्ञ भाषण आदि के आयोजन के लिये बल दिया जाता है। ताकि आधुनिक तकनीकों को उपयोग कर छात्राध्यापक अपने कक्षाध्यापन में गुणवत्ता ला सकें।

मूल्य एवं व्यक्तित्व विकासपरक शिक्षा पर बलः-

छात्राध्यापकों में मूल्य आधारित शिक्षा की सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो, तथा उनका समग्र व्यक्तित्व विकसित हो सके, इसके लिये संध्याकाल में सामूहिक सूचि प्रार्थना,प्रत्येक छात्राध्यापक को सूचना या सद्वाक्य सुनाना, योग शिक्षा, पी.टी. करना मार्च करना, वनभोज एवं ग्रामीण शिविर में सहभागिता जैसे कार्यो का सम्पादन अनिवार्य किया जाता है।

महाविद्यालय का गणवेशः-

महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों की अपनी पहचान हो, उनमें समतापूर्ण अस्तित्व के प्रति समान सादर हो। इस दृष्टि से महाविद्यालय का सामूहिक गणवेश निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय के बी.एड. की महिला प्रशिक्षार्थियों के लिएः-
मेहरून बार्डर वाली हल्की क्रीम रंग की साड़ी एवं मेहरून ब्लाउज तथा पुरूष प्रशिक्षार्थियों के लिए सफेद शर्ट और स्लेटी फुल पैंट हैं।

अतिथि/विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यानः-

शैक्षिक प्रशिक्षण को गुणवक्तापूर्ण विकासखण्ड बनाने के लिए विशेषज्ञ अतिथि वक्ताओं के संभाषण आयोजित किये जाते है।

पाठ्यक्रम/पाठ्यक्रमेत्तर सहगामी क्रियाओं का सुनियोजित आयोजनः-

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सुनियोजित ठंग से ये पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रमोत्तर सहगामी क्रियाओें का आयोजन किया जाता है इसके लिए बी.एड. क्रियाकलापों के समयबद्व क्रियानवयन का चार्ट बनाया गया है।

क्रीड़ा एवं खेलकूद की समुचित व्यवस्थाः-

महाविद्यालय में क्रीड़ा एवं खेलकूद हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं है। इनडोर क्रीड़ाओं में बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, शंतरज, कैरम आदि के लिए पृथक-पृथक सुविधाएं है। आउटडोर क्रीड़ाओं में दौड़, गोलाफेंक, भालाफेंक खो-खो आदि के लिए शिक्षा महाविद्यालय परिसर में सुविधा उपलब्ध है।

प्रबंध एवं प्रशासन समितिः-

यह महाविद्यालय जामिया एजुकेशन सोसायटी, बिलासपुर पंजीयन क्रमांक, 5669..? के द्वारा संचालित हैं। इस महाविद्याालय के प्रबंध नियंत्रण एवं संचालन का उत्तरदायित्व महाविद्यालय की प्रबंध समिति को है। इसका गठन विश्वविद्यालय संविधि क्रमांक 28 (6) के अनुसार हुआ है।